रामनवमी पर्व पर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सांसद ने किया सम्मानित किया

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के दूसरे दिन रामनवमी पावन पर्व पर जिला अस्पताल में श्री अम्बें मां सेवा संस्थान अम्बेदल के युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के दूसरे दिन रामनवमी पावन पर्व पर जिला अस्पताल में श्री अम्बें मां सेवा संस्थान अम्बेदल के युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने रक्तदान करने वाले 30 युवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर एवं सदर विधानसभा के एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।

बताते चले की रविवार को सांसद श्रीमती गांधी ने ग्राम इसहाकपुर,मिश्रौली, मलवा,सरतेजपुर, बसाइतपुर,जयसिंहपुर, बहाउद्दीनपुर, कोल्हुआमऊ एवं नगर के विनोबापुरी व विवेक नगर मोहल्ले सहित एक दर्जन जन-चौपालों को संबोधित किया।सांसद मेनका संजय गांधी ने चौपाल में जिलेवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे अपने क्षेत्र के युवाओं पर बेहद गर्व है। क्योंकि बड़ी संख्या में युवक दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान कर रहे हैं। सुल्तानपुर के युवक कभी वृक्षारोपण करके तो कभी घायल बेजुबान पशु और पक्षियों का इलाज करके उनका दिल जीत लेते हैं।उन्होंने कहा कि भगवान राम के जन्मदिन पर ऐसे पुनीत कार्य मानवतापूर्ण है।इससे अन्य युवाओं को भी सद् कार्यों के प्रति प्रेरणा मिलेगी, सांसद श्रीमती गांधी ने मिश्रौली एवं मलवा गांव में आयोजित जन-चौपाल में अपने विकास कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ईमानदारी, सेवा, समर्पण ही हमारी पूंजी है।हमने अपने राजनीतिक जीवन में जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों के दु:ख, दर्द, मुसीबतों में मदद करने का कार्य किया है। मेरे राजनीति का मकसद लोगों की सेवा और मदद करना है।

तो वही उन्होंने कहा मैं चाहती हूं कि मेरा संसदीय क्षेत्र तरक्की करें, विकास करें और यहां के गांव-गवई में रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली आए। श्रीमती गांधी ने कहा मैं तो रामनवमी के पावन पर्व पर यही कामना करती हूं कि हर तरफ खुशी का माहौल हो, लोगों में भाईचारा हो लोग प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचे।हर तरफ रामराज्य की कल्पना साकार हो। मुझे इन चीजों से ही खुशी मिलती है। सांसद श्रीमती गांधी कटका मंडल के महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके जोली गांव स्थित घर पर गई, परिवार को ढाढंस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके पूर्व सांसद ने सवेरे 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन के माध्यम से सैकड़ों लोगों की जन समस्याओं का निपटारा किया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी,शशीकांत पांडे, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button