निचलौल थाने पर सीओ ने साइबर हेल्पडेस्क का किया उद्घाटन

महराजगंज जिले पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर जनपद के सभी थाने में साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है

महराजगंज जिले पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर जनपद के सभी थाने में साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। थाने में आने वाली शिकायतों पर हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी शिकायत पर तत्काल जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्रवाई होगी.

इसी क्रम में रविवार को निचलौल थाने में साइबर हेल्प डेस्क का उद्घाटन सीओ निचलौल धीरेंद्र उपाध्याय ने किया उक्त हेल्प डेस्क पर एक सब इंस्पेक्टर उनके सहयोग में दो आरक्षी तथा एक महिला आरक्षी की नियुक्ति की गई है जो साइबर अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी : चोरो ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर उड़ाई लाखों की नगदी

जागरूकता के क्रम में क्षेत्राधिकारी निचलौल धीरेंद्र उपाध्याय व थानाध्यक्ष सुनील राय बताये कि एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति जाकर बैंकिंग करें यदि कोई दूसरा प्रवेश करता है.

तो वह अनाधिकृत व्यक्ति है उसे तत्काल बाहर करें नहीं तो आपकी गोपनीयता भंग हो जाएगी। वह आपके गोपनीय कोड तथा अन्य डिटेल जानकर आपके खाते का गलत उपयोग कर लेगा।

साइबर हेल्प लाइन पर नंबर 155260 पर भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी अज्ञात कॉल करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई ओटीपी अथवा बैंकिंग से संबंधित अन्य जानकारी न दें।

हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी थाने में आए पीड़ित व फरियादियों को जागरूक करते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर बैंक एटीएम तथा भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों पर जाकर साइबर अपराधों से होने वाले घटनाओं से बचने के लिए अभियान चलाकर लोगों को करेंगे जागरूक।

संवाददाता अशफाक खान

Related Articles

Back to top button