यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में धरे गए दो मुन्नभाई

कमरा नम्बर 4 व कमरा नम्बर 8 में दो संदिग्ध छात्रों को पकड़ा गया। इसी दौरान सामान्य चेकिंग के दौरान जेडी भी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुँचे थे।

मुन्नाभाइयों की एंट्री अब हाईस्कूल परीक्षा में हो चुकी है। कॉलेज प्रबंधन व सचल दस्ते ने दो मुन्नभाई छात्रों को परीक्षा देते हुए धर दबौचा। दोनों मुन्नभाई छात्रों को पुलिस के हवाले करते हुए लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। दरअलस, मामला बड़ौत कोतवाली के जनता वैदिक इंटर कॉलेज का है। कॉलेज को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज (शनिवार) को परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली ( सुबह 8 बजे से 11:15) में सामाजिक विज्ञान विषय (कोड 825) की परीक्षा थी। इस परीक्षा में केंद्र पर 572 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने कमरा नम्बर 4 व कमरा नम्बर 8 में दो संदिग्ध छात्रों को पकड़ा गया। इसी दौरान सामान्य चेकिंग के दौरान जेडी भी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुँचे थे।

इसे भी पढ़े-  ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर आवारा सांड ने किया जानलेवा हमला, उपचार के लिए आगरा रेफर

इनकी सघन जांच के बाद जो जानकारी सामने आई, उसे देख परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षकों के होश उड़ गए। ये दोनों वास्तविक परीक्षार्थी नहीं थे बल्कि मुन्नभाई थे। ये दोनों फोटो व अन्य जानकारियों में बदलाव कर दूसरे छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। केंद्र व्यवस्थापक डॉ यशपाल शास्त्री ने दोनों मुन्नाभाई छात्रों को पुलिस के हवाले करते हुए दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सचिन पुत्र विनोद व अंकित पुत्र पवन निवासीगण गांगनोली हैं।
सचिन अर्पित तोमर के स्थान पर तथा अंकित संदीप के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक डॉ यशपाल शास्त्री का आरोप है कि ये दोनों मुन्नभाई किशनपुर बराल स्थित चेतना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा ही प्रमाणित दस्तावेज देकर परीक्षा में बैठाए गए थे। इस पूरे प्रकरण में चेतना इंटर कॉलेज की संलिप्तता पूरी तरह से शामिल है। इस सम्बंध में बोर्ड के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button