महोबा : फ़ूड इंस्पेक्टर ने दी एसडीएम को गोली मारने की धमकी…
साहब इस कदर बौखला गए हैं कि सड़क छाप गुंडे की तरह गोली मारकर बदला लेने आमादा नजर आ रहें हैं...जनपद महोबा से निकलकर आया ये आडियो खासा वायरल हो रहा है।
महोबा : उत्तर प्रदेश में काबिज योगी आदित्यनाथ सरकार में उन्ही के अफसर गुंडई करने और सरेआम गोली मारने की धमकी दे रहें हैं…प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का हवाला देने वाली भाजपा सरकार में जनपद महोबा में काबिज अफसर द्वारा एसडीएम को गोली मारकर मौत की नींद सुला देने की धमकी दी जा रही है….जनपद में तैनात एक फ़ूड इंस्पेक्टर गुंडागर्दी पर इस कदर आमादा नजर आ रहा है की फोन पर खुलेआम गोली मारदेने की धमकी देने पर भी उसे डर नही लग रहा है…वो भी एक महिला एसडीएम को…एसडीएम स्वेता पांडे द्वारा दिए गए जांच से साहब इस कदर बौखला गए हैं कि सड़क छाप गुंडे की तरह गोली मारकर बदला लेने आमादा नजर आ रहें हैं…जनपद महोबा से निकलकर आया ये आडियो खासा वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े-क्या अब पत्रकारों को सच दिखाने के बदले जेल जाना पड़ेगा ?
मामला कुलपहाड़ तहसील में तैनात SDM श्वेता पांडे से जुड़ा है…दरअसल बीते 4 अप्रैल को शराब के नशे में धुत फूड स्पेक्टर नागेंद्र पटेल ने कुलपहाड़ एसडीएम के कार्यालय में पहुंच गाली गलौज कर अभद्रता की थी….जिसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार व पुलिस के द्वारा नागेंद्र पटेल का मेडिकल परीक्षण कराया था… मेडिकल परीक्षण में दोष सिद्ध होने पर फूड स्पेक्टर नागेंद्र पटेल बौखला गया है…जिसके चलते उसने कुलपहाड़ तहसील में तैनात महिला एसडीएम श्वेता पांडे को गोली मारने की बात कही है…साथ ही ये भी कहा है कि हमें योगी सरकार के कानून पर भरोसा नहीं है…गोली पर भरोसा ज्यादा है…जिससे साफ जाहिर होता है । कि योगी सरकार में तैनात अधिकारी कितने बेलगाम हो चुके हैं….आज महोबा जिले में तैनात फूड स्पेक्टर की इस धमकी भरे ऑडियो के बाद श्वेता पांडे ने अपने सभी सुरक्षा गार्डों को अलर्ट कर दिया है…जनपद महोबा में एक बार फिर अधिकारियों की सार्वजनिक लड़ाई ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है… महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों से बात करने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं।
रिपोर्ट – ऋतुराज राजावत महोबा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :