मुरादाबाद: नगर निगम ने किया 16 करोड़ का घोटाला
जलकल विभाग अधिकारियों पर ठेकेदारों से साठगांठ कर विभाग को 16 करोड़ का नुकसान पहुंचाने की बात सामने आयी है।
मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता ने जलकल विभाग अधिकारियों पर ठेकेदारों से साठगांठ कर विभाग को 16 करोड़ का नुकसान पहुंचाने की बात मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में की है। पत्र में विधायक रितेश गुप्ता ने आरोप लगाए हैं कि नगर निगम के इस विभाग में टेंडर के नाम पर खाना पूरी हो रही है। नहीं टेंडर हुए बिना ही भुगतान हो जा रहे हैं, इससे जहां विभाग को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक ने सीएम से दोनों विभागों के टेंडरों की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही।
जलकल विभाग, नगर निगम में 2018 को नगर निगम के विभिन्न वार्डो में जल आपूर्ति को ई-टेडरिंग की गई। आरोप है अफसरों ने ठेकेदारों के साथ मिली भगत करके बिना काम कराए ही भुगतान करा लिया गया। इसके अलावा 2019-2020 में 16 करोड़ के काम जलकल विभाग ने बिना टेंडर अपनाते कुटेशन बेस पर ही भुगतान करा दिया गया। अफसरों की मेहरबानी से एक कार्य को फर्जी तरीके से नाम बदल बदल कर अन्य मदों में पूरा दिखाकर दो से तीन बार भुगतान भी कर दिया गया। शहर विधायक ने कहा की मैंने जलकल, नगर निगम में चल रही घपले की शिकायत मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री व मंडलायुक्त से की है।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया जलकल में तीन साल पहले शिकायत पर जांच की गई थी। तब मामले का पटापेक्ष हो गया था। पर अब प्रकरण दोबारा उठने पर मामले की विभागीय स्तर पर जांच के लिए जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :