अलीगढ़: कहर बनकर बरस रही आग, हजारों बीघा फसल को जलाकर किया राख

अप्रैल माह के शुरुआत से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आग फसलों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रही है

अप्रैल माह के शुरुआत से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आग फसलों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रही है अब तक हजारों बीघा फसल को जलाकर राख कर चुकी है फसल के साथ ही किसानों के अरमान भी जलकर राख हो चुके हैं.

गत सप्ताह की बात करें तो विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 15 घटनाएं रोज़ घट रही है। हालांकि अग्निशमन विभाग द्वारा बार-बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।बावजूद इसके घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ।

जिला अग्निशमन अधिकारी बिवेक शर्मा ने बताया कि इन घटनाओं की वजह बिजली के ढीले तार और सिगरेट बीड़ी भी है। इस मौसम में एक छोटी सी चिंगारी भी आग का भयंकर रूप ले लेती है।

शनिवार को थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में आग से लगभग 350 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तो वही थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव जिरौली हीरा सिंह में 70 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कई बार अग्निशमन अधिकारियों का फोन लगाया लेकिन नहीं मिला । ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ कहीं कच्चे पेड़ काटकर तो कहीं खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतकर आग पर काबू करने की कोशिश की। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।

लेकिन तब तक हजारों बीघा फसल जलकर राख हो चुकी और सैकड़ों किसानों के चेहरे दर्द से मायूस हो चुके थे

Related Articles

Back to top button