बरेली : समाजवादी पार्टी के विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुल्डोजर
विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. वहीं सोमवार को बारादरी थाने में शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।
बरेली: समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम द्वारा दिये गए विवादित बयान के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई थी। समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी तहरीर पर बारादरी थाने में विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। ये था मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के अकाशपुरम कालोनी स्थित सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के सपा कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अब सीएम योगी की तानाशाही नहीं चलेगी। अगर वो कुछ बोलेंगे तो हम भी चुप नहीं रहेंगे. हमारी बंदूक से धुआं नहीं बल्कि गोली निलकेगी। मामले के चर्चा में आने के बाद शहजिल इस्लाम के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन किया था। हिन्दू युवा वाहिनी की मांग थी कि विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. वहीं सोमवार को बारादरी थाने में शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।
इसे भी पढ़े-मलिक पर CBI की जल्द हो सकती है कार्रवाई- केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
हाल ही में सीएम योगी को चेतावनी देने के बाद चर्चा में आए बरेली की भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को बीडीए यानी बरेली विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को सुबह बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। गुरुवार की सुबह 11 बजे जब बीडीए की टीम बुलडोजर के साथ समाजवादी पार्टी विधायक के दिल्ली हाइवे पर परसाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची, तो ग्राहक अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल डलवा रहे थे। लेकिन ध्वस्तीकरण से पहले ग्राहकों को रोक दिया गया और से पेट्रोल पंप को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :