RTI एक्टिविस्ट ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर किये कई हैरान कर देने वाले खुलासे

1 अप्रैल 2022 के पत्र द्वारा सूचित किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) डॉक्यूमेंट्री या कमर्शियल फ़िल्म नहीं बल्कि ड्रामा श्रेणी की फीचर फिल्म है।

हरियाणा के पानीपत जिले के RTI एक्टिविस्ट पीपी कपूर (PP Kapoor ) ने कश्मीरी पंडितों पर बनी बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर आरटीआई (RTI) से मिली जानकारी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं । केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड़ मुंबई (फ़िल्म सेंसर बोर्ड़) के सीनियर रीज़नल ऑफिसर एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी नागराज कुलकर्णी ने पीपी कपूर (PP Kapoor ) की 22 मार्च की आरटीआई (RTI) के तहत अपने 1 अप्रैल 2022 के पत्र द्वारा सूचित किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) डॉक्यूमेंट्री या कमर्शियल फ़िल्म नहीं बल्कि ड्रामा श्रेणी की फीचर फिल्म है।

इसे भी पढ़े-पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों के समर्थन में उतरा रसोईया संघ

कपूर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म को फ़िल्म सेंसर बोर्ड़ द्वारा लाइसेंस देने के समस्त रिकॉर्ड की कॉपी फाइल नोटिंग सहित मांगी थी। इसके जवाब में कुलकर्णी ने बताया कि यह सूचना सिनेमाटोग्राफी (Certification) रूल 1983 के रूल 22 (4) में नही दी जा सकती। इस फ़िल्म को सर्टिफिकेट देने का ब्यौरा देते हुए फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने बताया कि आवेदक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की इस फ़िल्म को केन्द्रीय फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने 3 नवम्बर 2022 को ए श्रेणी यानि सिर्फ वयस्कों को दिखाने लिए जारी किया था।

आरटीआई (RTI) खुलासे से साफ है कि कश्मीरी पंडितों को अपनी राजनीति का मोहरा बना कर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हिंसा से भरपूर व धर्म विशेष के लोगों को विलन बताने वाली ये ड्रामा फ़िल्म जानबूझ कर प्रोमोट की गई।
आप को बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हुई है। मात्र 25 करोड़ के बजट में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिसपर 235.85 करोड़ की कमाई की है, जो अभी भी जारी है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने अब तक यानी 25 दिनों में करीब 243.6 करोड़ की कमाई कर ली।

Related Articles

Back to top button