गरीब बेटियों का योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1 लाख रूपए देने की तैयारी
मुख्यमंत्री सामुदायिक विवाह योजना में गरीब बेटी की शादी पर अब 51 हजार रुपये की जगह एक लाख रुपये खर्च करेगी योगी सरकार.
मुख्यमंत्री सामुदायिक विवाह योजना में गरीब बेटी की शादी पर अब 51 हजार रुपये की जगह एक लाख रुपये खर्च करेगी योगी सरकार. इस श्रेणी के अंतर्गत सभी वर्गों और समुदायों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों का सामूहिक विवाह किया जाता है।
समाज कल्याण विभाग ने इस योजना को एक सौ दिन की कार्ययोजना में शामिल कर अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान राशि को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि यदि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विवाह अनुदान राशि 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी जाती है तो इतनी ही राशि पिछड़ा वर्ग को दी जाएगी.
शादी में उपहार
गृहस्थी का सामान 10 हजार रुपये 20 हजार रुपये
विवाह का आयोजन 06 हजार रुपये 10 हजार रुपये
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :