अलीगढ़ : नहीं बनी सड़के तो स्कूटी में आग लगाकर किया प्रदर्शन

अलीगढ़ में जर्जर सड़कों को लेकर अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देरहा है,यही कारण है गुस्साए लोगों के द्वारा स्कूटी में आग लगाकर जमकर प्रदर्शन किया,

अलीगढ़: में जर्जर सड़कों को लेकर अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देरहा है,यही कारण है गुस्साए लोगों के द्वारा स्कूटी में आग लगाकर जमकर प्रदर्शन किया,

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के रामघाट रोड से जाफरी ड्रेन होते हुए जीटी रोड तक जाने वाले मार्ग का है जहां पिछले कई महीनों से रॉड बदहाल पड़ा है। आए दिन यहां हादसे होते हैं। सबसे अधिक परेशानी ओजोन सिटी व सांगवान सिटी के वाशिंदों को होती हैं। हर दिन इसे बदहाल मार्ग से निकलता होता है। मंगलवार को उन्होंने विरोध प्रदर्शन के लिए अनोखा तरीका अपनाया। स्कूटी में आग लगाकर नारेबाजी की। कुछ मिनट में ही स्कूटी जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है मई तक नहीं सुधरी सड़के तो दोनों कालोनियों के लोग करीब 200 वाहनों को ले जाकर डीएम कार्यालय पर खड़े करेंगे। वाहनों की चाबियां डीएम को सौंपी जाएंगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस राेड पर शहर की प्रमुख दो कालोनियां हैं। इनमें 300 के करीब परिवार रहते हैं, लेकिन पिछले कई सालों से सड़क की हालात बदहाल है। कुछ महीने से तो इस सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन हादसे होते हैं। कई बार स्थानीय लोग इसकी शिकायत उच्च अफसरों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हैं।

Related Articles

Back to top button