अलीगढ़ : साइबर सेल ने दबोचे जालसाज किया लाखों का खुलासा
साइबर क्राइम पुलिस ने नोएडा से लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की बीमा पॉलिसी पर बोनस देने का झांसा देकर 70 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा कर दो ठगों को गिरफ्तार किया है
अलीगढ़ थाना साइबर क्राइम पुलिस ने नोएडा से लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की बीमा पॉलिसी पर बोनस देने का झांसा देकर 70 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा कर दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ठगों के कब्जे से 2 एंड्राइड मोबाइल, दो सिम और ₹605 की नकदी बरामद की गई है। पांच अन्य फरार ठगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ठगों के द्वारा खुलवाए गए 17 खातों में 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि को फ्रीज कराया गया है। वहीं पुलिस एक ठग के खाते से एक साथ 63 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए विभिन्न खातों को चिन्हित करने में जुटी हुई है।
पुलिस लाइन सभागार में सीओ सिविल लाइन श्वेता पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया इगलास कस्बा के अनिल कुमार बंसल को 26 जुलाई 2021 में साइबर ठगों द्वारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर फोन किया गया ।कि उनके द्वारा कराई गई बीमा पॉलिसी पर उन्हें 12लाख रुपए की बोनस राशि देने के साथ अन्य बोनस राशि भी दी जाएगी। ठगों 12 लाख रुपए की धनराशि का फर्जी चेक उनके व्हाट्सएप पर भेजा कर इस प्रकार के अन्य चेकों द्वारा बोनस राशि देने का झांसा देकर चेक व फाइल चार्ज के नाम पर लगने वाले टैक्स की राशि विभिन्न खातों में जमा कराने का कहा गया। ठगों के झांसे में आकर अनिल कुमार बंसल ने अपनी एफडी तोड़कर कर ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में ऑनलाइन 70 लाख 58 हजार 168 रुपए डाल दिया।
जब अनिल कुमार बंसल को बीमा पॉलिसी के बोनस राशि प्राप्त नहीं हुई और उन्हें अपने आप को ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई ।तो उन्होंने साइबर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी, ठगी सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। तो साइबर ठगी कर अनिल कुमार बंसल से जिन तीन खातों में रुपए ट्रांसफर कराए गए थे।वह खाते सूरज कुमार सिंह निवासी संगम विहार साउथ दिल्ली, अमर सिंह पुत्र रामबाबू वंदना एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद ,यश कुमार निवासी केला गोदाम सेक्टर 5 नोएडा थाना फेस वन के नाम से प्रकाश मैं आए।
जानकारी होने पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस हरकत में आई और 4 अप्रैल की शाम को पुलिस टीम में नोएडा की सेक्टर 5 के महिला पार्क से आरोपी यश कुमार और उसके साथी चमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 2 एंड्राइड मोबाइल, 2 सिम कार्ड, दो डेबिट कार्ड और ₹605 की नकदी बरामद की। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों के 17 विभिन्न खातों की जानकारी हुई। चिन्हित किए गए 17 खातों में जमा 3 लाख50 हजार रुपये की राशि को फ्रीज करा दिया गया है।
वहीं आरोपी द्वारा फिक्स डिपाजिट की गई डेढ़ लाख रुपए की राशि को भी फ्रीज करा दिया गया है। आरोपी फरार सूरज कुमार के खाते में 63 लाख रुपए ट्रांसफर होना पाया गया है।जिसके अकाउंट से तत्काल विभिन्न खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है।उन खातों को चिन्हित किया जा रहा है। विवेचना में दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा बिहार सहित अन्य स्थानों पर साइबर ठगी करने वाले सूरज सहित 5 पांच ठगों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :