लड़कियों की जींस में जेब इतनी छोटी क्यों होती हैं? जाने इस की वजेह !

तो बहुत छोटी होती हैं.यार ये फोन रख लेना जेब में, यार ये चाबी भी रख लो प्लीज’ये एक ऐसी लाइन है जो मैं अपनी एक दोस्त से अक्सर सुनता हूं

लड़कियों के ज्यादातर कपड़ों में या तो जेब होती ही नहीं है और होती भी है तो बहुत छोटी होती हैं.यार ये फोन रख लेना जेब में, यार ये चाबी भी रख लो प्लीज’ये एक ऐसी लाइन है जो मैं अपनी एक दोस्त से अक्सर सुनता हूं. पहले मैं सोचता था कि उसने भी जींस पहनी है, मैंने भी जींस पहना है। उनके भी जींस में उतनी ही पॉकेट्स हैं, जितनी जींस में हैं। फिर मैं क्यों उनका सामान लेकर घूमू ? एक दिन तंग आकर मैंने अपनी दोस्त से पूछ ही लिया कि भई दिक्कत क्या है, तुम अपनी पॉकेट में क्यों नहीं रखतीं अपनी चीज़ें. उधर से जवाब आया हमारी पॉकेट्स में हाथ नहीं जाता, सामान क्या रखेंगे। लेकिन ऐसा क्यों है. ये समझने के लिए मैंने गूगल तलाशा तो पता चला इतिहास, लड़कियों की पैंट्स की जेबों का इतिहास.दरअसल जींस का आविष्कार खदान में काम करने वाले लेबरों के लिए किया गया था और उस समय समय देखने के लिए पॉकेट घड़ी का चलन हुआ करता था। ऐसे में लेबर उस घड़ी को इस छोटे पॉकेट में रखा करते थे । जींस की उस छोटी जेब में घड़ी सुरक्षित रहा करती थी. इसे तब वॉच पॉकेट भी कहा जाता था. फिर धीरे-धीरे ये छोटे पॉकेट जींस का अहम हिस्सा बन गए।

21वीं सदी में महिलाओं के जींस में पॉकिट या तो होती या नहीं और अगर होती भी है तो इतनी छोटी होती है कि फोन भी सही से न आए बहुत सी जिंसो में तो फेक पॉकिट भी रहती हैं। कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फैशन इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटिंग है। इसीलिए वो महिलाओं के कपड़ों में कंफर्ट से ज्यादा फैशन पर ध्यान देते हैं। इसीलिए कपड़ों में जेबों को छोटा रखा जाता है या फिर रखा ही नहीं जाता है। वैसे औरतों के कपड़ों में जेबों के छोटे होने या नहीं होने का एक कारण हैंडबैग को भी माना जाता है। कई तरह के हैंडबैग्स मार्केट में अवेलेबल हैं।

यह जानकारी हमने बारबरा बर्मन और एरियन फेनेटॉक्स की किताब ‘द पॉकेट: ए हिडन हिस्ट्री ऑफ वीमेन्स लाइव्स, 1660-1900’ से पॉकेट्स के इतिहास पर ली है। यह पुस्तक बताती है कि जेबें हमारे पितृसत्तात्मक समाज के इतिहास का हिस्सा रही हैं, लेकिन समय धीरे-धीरे बदल रहा है। महिलाओं के पहनावे में कुर्ते में जेब नजर आने लगी है। हमारे आस-पास बहुत सी लड़कियां होती हैं, अगर आप उनके किसी कपड़े की तारीफ करें तो वे बहुत खुश होती हैं और हमें बताती हैं कि उनके पास जेब भी है। यह खुशी बनी रहे।

Related Articles

Back to top button