पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्यवाही,पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश में हुई मुठभेड़
जिले की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत,पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश में हुई मुठभेड़, जिसमें सिपाही समेत बदमाश को पैर में लगी गोली,मचा हड़कंप
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिले की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत,पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश में हुई मुठभेड़, जिसमें सिपाही समेत बदमाश को पैर में लगी गोली,मचा हड़कंप!
बताते चले की सुल्तानपुर में सोमवार रात ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में धर दबोचा है। वही ऑपरेशन के दौरान एक सिपाही के भी गोली लगी है। पुलिस टीम सिपाही व बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची है। जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया हैं!
तो वही पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के राम नगर इमलिया गांव निवासी इनामीया बदमाश आशु पाल की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। आज जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी बदमाश आशीष उर्फ आशू पाल कोतवाली नगर के राम नगर क्षेत्र से निकल रहा है। पुलिस तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंची। कटावां मोड़ के पास जब पुलिस टीम ने बदमाश को रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर हमला बोल दिया।
साथ ही साथ अवगत कराते चले की बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में सिपाही विक्रम सिंह बघेल को गोली लग गई। जिसे तत्काल साथी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। उधर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया जिसमें बदमाश को भी गोली लगी है। उसे भी पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वही सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल सिपाही।का हाल चाल जाना है। मौके पर उप निरीक्षक मुकेश कुमार, आनंद श्रीवास्तव आदि मौजूद हैं।
तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने बताया कि बदमाश आशीष पाल रामनगर इमलिया का बदमाश मुन्ना सिंह जो जेल में निरुद्ध है उसका फाइली है। इसने कुछ दिन पूर्व बिजली कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया था। इस पर धमका कर वसूली का भी आरोप है। साथ ही यह कादीपुर और कोतवाली नगर में वांक्षित रहा है। बदमाश पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। और इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री देखी जा रही हैं और शेष विधिक कार्यवाही की जा रही हैं!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :