जौनपुर: न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने पट्टेदारों को दिलाया कब्जा
जबरदस्ती कब्जा कर पक्का मकान बनवाने वालों के खिलाफ एक बार फिर तहसील प्रशासन का बुलडोजर चला है
मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के जेठूपुर गांव में सरकारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर पक्का मकान बनवाने वालों के खिलाफ एक बार फिर तहसील प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए बुलडोजर से अतिक्रमण किए गए स्थान को साफ करते हुए पट्टेदारों को कब्जा दिलाया है।
थाना क्षेत्र के चोरारी के राजस्व गांव जेठूपुर में अनीता पत्नी साहनाथ व इंद्र कला पत्नी सोभनाथ के नाम से 12 /12 एयर आवासीय पट्टा 2018 में दिया गया था। जिसमें गांव के ही रमाशंकर द्वारा सी आर ओ के यहां पट्टा निरस्तीकरण का वाद दायर किया गया था। सी आर ओ द्वारा 6 दिसंबर 2021 को पट्टा बहाल कर दिया गया ।इसी क्रम में उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी भारी पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पट्टदारों को आवंटित जमीन पर बाउंड्री बनवा कर कब्जा करवा दिया गया।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी अर्चना ओझा ने बताया कि जेठूपुर के अनिता व इन्द्रकला को पट्टा आवंटित था जिसको बगल के लोग जबरदस्ती अपने जानवर बांधकर कब्जा किए हुए थे इसको आज पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में दबंगों को हटाकर पट्टे दारों को कब्जा दिलाया गया है।
BYTE अर्चना ओझा उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :