यूपी: अपनी जान बचाने के लिए युवक ने फिल्मी स्टाइल में किशोरी के गर्दन पर रखा चाकू
पुष्पेंद्र अपने दोस्त एटा के थाना बागवाला के गांव नगला सुम्मेर निवासी रंजीत व मोनू के साथ शनिवार सुबह सांकरा घाट पर गंगा स्नान के लिए निकले थे।
अलीगढ़: के दादों क्षेत्र के गांव नगला लाले में टेंपो चालक से विवाद के बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे युवक ने खेत से गुजर रही किशोरी को पकड़ लिया। अपने बचाव के लिए किशोरी के गर्दन पर चाकू रख दिया। उसे आगे कर करीब 10 मिनट तक ग्रामीणों को धमकाता रहा। ग्रामीणों ने युवक को घेर लिया और किशोरी को उसके चंगुल से छुड़ाया। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।थाना अकराबाद के गांव दरियापुर निवासी पुष्पेंद्र अपने दोस्त एटा के थाना बागवाला के गांव नगला सुम्मेर निवासी रंजीत व मोनू के साथ शनिवार सुबह सांकरा घाट पर गंगा स्नान के लिए निकले थे।
इसे भी पढ़े-बॉलीवुड की वो अदाकारा जिसने डाकू के हाथ पर चाकू से लिख दिया था अपना नाम
गंगीरी क्षेत्र के गांव मलसई चौराहे से तीनों गांव मुड़िया खेड़ा निवासी राधेश्याम के टेंपो में बैठ गए। पुलिस के मुताबिक, मोनू ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। टेंपो चालक ने उसे पहचान लिया और युवती के स्वजन को चुपके से फोन कर जानकारी दे दी। इसकी भनक युवकों को लगी तो कहासुनी होने लगी। तीनों लोग चालक पर हावी होने लगे तो उसने दादों क्षेत्र के गांव आलमपुर चौराहे के पास टेंपो रोक लिया। शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए। कहासुनी बढ़ी तो ग्रामीणों ने तीनों की पकड़कर पिटाई कर दी। मोनू के कपड़े फट गए। वह जान बचाकर गांव की तरफ भागा। इसके पीछे ग्रामीण भी दौड़ रहे थे। मोनू ने खेत से गुजर रही 12 वर्षीय गांव की किशोरी को पकड़ लिया, जो खेत में पानी लगाने के लिए जा रही थी। मोनू ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया।
इसके बाद किशोरी को मारने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से रोका। आरोपित ने चाकू नहीं हटाया तो ग्रामीणों ने उसे घेरकर दबोच लिया और नीचे गिराकर फिर से पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पहले शांतिभंग में कार्रवाई की। इसका वीडियो वायरल होने पर मामला एसएसपी तक पहुंचा तो देररात कार्रवाई की गई। सीओ छर्रा विशाल चौधरी ने बताया कि एक वीडियो में आरोपित मोनू किशोरी को मारने की कोशिश करते दिख रहा है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :