बलिया : महंगाई और बढ़ती कीमतों को लेकर भाकापा का प्रदर्शन
खाने के तेल, दवाईयों व पाठ्यसामग्री,भवन निर्माण के सामानो की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मँहगाई व बेरोजगारी की चक्की में आम आदमी लगातार पीस रहा है।
बलिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्स), के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला इकाई ने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में जिलाधिकारी पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक सौपा। कायकर्ता मँहगाई के विरोध में नारा लगाते हुये जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को अपना ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में वक्ताओं बताया कि इधर पेट्रोल, डीजल, रसाई गैस, खाने के तेल, दवाईयों व पाठ्यसामग्री,भवन निर्माण के सामानो की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मँहगाई व बेरोजगारी की चक्की में आम आदमी लगातार पीस रहा है।
इसे भी पढ़े-यूपी: पुलिस की मनमानी आई सामने गरीब अंगूर वाले का पुलिस ने पलटा ठेला।
गत दो वर्षों में देश को 53 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे पहुँच गयी है। दूसरी तरफ पूँजीपतियों के मुनाफे और अकूट सम्पत्ति में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गयी है। ज्ञापन के माध्यम से महगाई पर रोक लगाने की केन्द्र सरकार की मांग की गयी। आर०एस०एस० संचालित भाजपा सरकार नफरत और साम्प्रदायिक उन्माद को अपना हथियार बनाकर देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर देश के ताने-बाने को कमजोर करने जुटी हुई है। देश हर नागरिक को इस साजिश को रोकने के लिये आगे आना होगा। प्रदर्शन में का० रामजियावन यादव, फूलेश्वर वर्मा, राजेन् राम, राम कुँवर, कृष्ण देव सिंह, रामकृष्ण यादव, अनिल सिंह, मुन्ना पासी, राजू भारती गया भारती, असलम अंसारी एड0, अजीत सिंह, राधेश्याम यादव, अजय पाण्डेय एड0 पी०के० गोंड़, देवेन्द्र राय, रघुवंश उपाध्याय आदि ने भाग लिया।
रिपोर्ट – एस. आसिफ हुसैन जैदी बलिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :