यूपी:एसडीएम की पिटाई से तहसील कर्मचारी की देर रात मौत
सुनील कुमार शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी 30 मार्च की रात 9 बजे एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र सिंह यादव द्वारा शराब के नशे में पिटाई का आरोप लगाया था
प्रतापगढ़ : एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से तहसील कर्मचारी की देर रात मौत हो गयी ….मौत के बाद के कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज की ओपीडी के बाहर जमकर किया हंगामा किया..एसडीएम लालगंज पर हत्या का लगा रहे आरोप दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे है। लालगंज तहसील के कर्मचारी 55 वर्षीय सुनील कुमार शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी 30 मार्च की रात 9 बजे एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र सिंह यादव द्वारा शराब के नशे में पिटाई का आरोप लगाया था मृतक सुनील ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी थी लेकिन शासन-सत्ता के दबाव में कुछ नही हुआ था .. शोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में पीठ पर तमाम चोटों व बयान जारी कर लगाया था न्याय की गुहार.. हालत गम्भीर होने पर 3 दिन से लालगंज के ट्रामा सेंटर में था भर्ती, हालत गम्भीर होने के बावजूद नही किया गया था उच्च सेंटर रेफर
इसे भी पढ़े-यूपी: सड़क पर मनचलों ने पकड़ा लड़की का हाथ-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !
तहसील कर्मचारी की मौत के बाद मेडिकल कालेज की ओटी के बाहर जिले के कर्मचारियों का आधे घण्टे तक देर रात जमकर हंगामा काटा हंगामे के चलते डॉक्टर पिछवाड़े से हुए फरार पुलिसकर्मियों और एसडीएम सदर से जमकर नोकझोंक, डेडबॉडी ओटी से निकालने की कर्मचारियों की शर्त नग्न बदन की वीडियोग्राफी करने के बाद निकाली जाए। काफी मानमनौव्वल के बाद डेडबॉडी स्ट्रेचर पर बाहर निकली तो कर्मचारियों ने स्ट्रेचर पकड़ लिया किसी तरह डेडबॉडी वैन में शव रखकर मोर्चरी ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन कर्मचारियों वैन को बढ़ने नही दिया। इस बाबत क्या कुछ कहना कर्मचारी नेता का खुद सुनिए उसी की जुबानी।
30 मार्च को घटना हुई थी मारपीट की ऐसा बताया गया।31 तारीख को सुनील शर्मा जी हमारे पास आये कहा कि साहब हमारे साथ मारपीट हुई है मेरा मेडिकल कर दिया जाए। हमने तुरंत आदेश कर दिया वो मेडिकल करने चले गए। उसमे तुरंत जिलाधिकारी द्वारा जांच स्वीकृति की गई। जिसमे CRO साहब को जांच अधिकारी बनाया गया। परसो इनकी तबियत दोपहर बाद खराब हुई इनको फौरन लालगंज CHC में एडमिट कराया गया। तबियत बिगड़ने पर कल इनको जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां अभी डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों का आरोप था कि लालगंज थाने में भी मृतक की पिटाई की गई है। इस सवाल के जवाब में कहा कि ये जांच का विषय है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
देर रात हंगामे के बाद मृतक सुनील के बेटे सुधीर की तरफ से लालगंज थाने में एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह समेत 3 अज्ञात पर हत्या समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन हत्या के मामले में वांछित एसडीएम अभी भी खुलेआम घूम रहा है।
रिपोर्ट- शिवा शर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :