प्राइवेट हॉस्पीटल में संचालित अवैध मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद

हॉस्पीटल पर छापेमारी किया जहां पर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर सरकारी अस्पताल को आपूर्ति की जाने वाली दवाएं भारी मात्रा में बरामद किया गया.

महराजगंज:यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा थानाक्षेत्र के पनियरा कस्बे में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने ज्योतिमा हॉस्पीटल पर छापेमारी किया जहां पर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर सरकारी अस्पताल को आपूर्ति की जाने वाली दवाएं भारी मात्रा में बरामद किया गया.बरामद दवाओं को स्वास्थ्य टीम अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दें की जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राइवेट हॉस्पीटल ज्योतिमा एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डॉक्टर एजाज अहमद खान असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग गोरखपुर के नेतृत्व में छापेमारी किया गया.छापेमारी के दौरान हॉस्पीटल व मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया।

 

इसे भी पढ़़े-समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर झंडा किया वापस

डॉक्टर एजाज अहमद खान असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग ने बताया की हॉस्पीटल में काफी समय से अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था.जहां पर आज छापेमारी किया गया तो भारी मात्रा में सरकारी दवाओं को बरामद किया गया है. हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।और बरामद दवाओं को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सरकारी दवा इस हॉस्पीटल तक कैसी पहुंची कौन कौन दोषी है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को सील कर संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।

रिपोर्ट- संवाददाता अशफाक महराजगंज

Related Articles

Back to top button