फिर सड़कों पर दिखा एंटी रोमियो स्क्वाड,महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

उतर प्रदेश में सरकार गठन के बाद नवरात्रि के पहले दिन महिला महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश व्यापी एंटी रोमियो स्काड एक फिर सड़को पर दिखा

उतर प्रदेश में सरकार गठन के बाद नवरात्रि के पहले दिन महिला महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश व्यापी एंटी रोमियो स्काड एक फिर सड़को पर दिखा। .. मुख्यमत्री के सख्ती के बाद आज सुबह से ही लखनऊ के कई अलग अलग इलाको में अफसर समेत कई पुलिसकर्मियो की टोलीस्कूल व कोचिग के बहार छात्राओं से बात करती हुई दिखी और इलाके का ज़ायज़ा भी लिया।

बोलडोज़र की भागदौड़ के बाद अब मुयख्यमत्री आधी आबादी की सुरक्षा के बारे में संवेनशील है कल ही सीएम योगी ने कहा था की नवरात्री के पहले दिन से ही उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अफसर अपने अपने इलाको में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर छात्रों में सुरक्षा का भाव पैदा कर मनचलो पर सख्ती से कार्यवाई करे.

जिसके बाद ही आज लखनऊ के महानगर स्तिथ आईटी कॉलेज के बाहर महिला व् पुरुष अफसर समेत कई खाकीधारी छात्राओं से उनकी समस्या पूछते और मनचलो के खिलाफ पुलिस से मदद मांगने की बात कहते हुए नज़र आये।

यही नहीं हज़रतगंज जैसे पॉश इलाके में ही महिला अफसर तमाम फोर्स के साथ नेशनल पीजी कॉलेज के बहार पहुंची और छात्रों ने उनका हाल जाना और ये भी कहा की अब उन्हें किसी मनचले से डरने की ज़रुरत नहीं पुलिस का एंटी रोमियो स्काउड उनके साथ हर दम उनके पास है। . दावा किए जा रहा है की इस 9 दिन में ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए पुलिस बड़ी मात्रा में मंचलो के खिलाफ कार्यवाई होना तय है। …

Related Articles

Back to top button