वाहन चालकों की जेब पर महंगाई की मार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल हुआ शुरू
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से फ्री सेवा खत्म हो जाएगी आम जनता को जहां एक तरफ पेट्रोल की कीमत से जूझना पड़ रहा है
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से फ्री सेवा खत्म हो जाएगी आम जनता को जहां एक तरफ पेट्रोल की कीमत से जूझना पड़ रहा है. तो वहीं अब उनकी जेब पर आज से एक और महंगाई की मार पड़ने वाली है यह महंगाई की मार होगी.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स यहां पर सुविधा अभी फ्री चल रही थी लेकिन आज से यहां पर अब वाहन चालकों को टोल देकर गुजरना होगा तो वही बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुना भुगतान भी करना पड़ेगा।
परतापुर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोलप्लाजा पर आज से से वाहनों से टोल वसूली की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए पार्थ इंडिया लिमिटेड कंपनी को टोल का ठेका दिया गया है टोल टैक्स पर फ्री सेवा खत्म होने के साथ ही पार्थ इंडिया कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों का टोल पर आना शुरू हो गया।
टोल प्लाजा पर आने-जाने के लिए 19 केबिन हैं, जहां तीन शिफ्ट में काम होगा। दिन में 19 केबिन में 19 महिलाओं की डयूटी होगी। बाकी दो शिफ्ट में पुरुष डयूटी करेंगें। स्पीड कम व ज्यादा, शीट बेल्ट आदि पर नंबर प्लेट से वाहनों का आटोमैटिक चालान होगा। एक्सप्रेस वे पर प्रत्येक दो किमी पर वाहनों को कैमरा ट्रेस करेगा।
काशी टोल प्लाजा पर बनाया कंटोल रूम पूरे एक्सप्रेस वे पर नजर रखेगा। जनवरी में पार्थ इंडिया लि. ने सभी टोल केबिन का ट्रायल कर लिया था। तब टोल प्लाजा पर टोल वसूली तीन माह के लिए स्थगित कर दी गई थी, लेकिन आज से टोलप्लाजा पर टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली ,मेरठ एक्सप्रेस वे पर दुपहिया व तिपहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसे रोकने के लिए पार्थ इंडिया द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं।
भोजपुर रसूलपुरसिक रोड डासना डूंडाहेड़ा इंदिरापुरम सरायकालेखां
हल्के निजी वाहन 25,50,70,85,105,155
हल्के वाणिज्यिक वाहन 40,80,110,135,165,245
जो लोग प्रतिदिन मेरठ से दिल्ली आवागमन करते हैं उनके लिए मासिक पास बनेगा। इसके लिए एक महीने का 155 रुपये की दर से 50 यात्रा का अग्रिम भुगतान करना होगा। फिर यात्रा पूरी होने पर छूट के अनुसार धनराशि एनएचएआइ की ओर से फास्टैग के खाते में वापस आ जाएगी। इसकी पूरी जानकारी टोल प्लाजा पर मिल जाएगी।
मासिक पास के हिसाब से एक महीने में 25 जाने व 25 वापसी की यात्रा की गणना होगी। हालांकि यह छूट पूरी यात्रा यानी मेरठ से दिल्ली के लिए मिलेगी। बीच में निकल जाने वालों को इस छूट का खास फायदा नहीं होने वाला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :