शराब के शौकीनों पर पडे़गी महंगाई की मार, आज से ये होगा जायेगा महंगा

सस्ती शराब पीने वालों को शुक्रवार (आज) से ज्यादा खर्च करने होंगे।नई आबकारी नीति में एक अप्रैल से सस्ती शराब के दामों में इजाफा होने जा रहा है.

सस्ती शराब पीने वालों को शुक्रवार (आज) से ज्यादा खर्च करने होंगे।नई आबकारी नीति में एक अप्रैल से सस्ती शराब के दामों में इजाफा होने जा रहा है. टेट्रा पैक शराब 10 रुपये प्रति पैकेट महंगी होने जा रही है। वहीं 150 रुपये से कम की पाव की बोतल भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।

इसी ब्रांड में आदि की एक बोतल की कीमत 20 रुपये और 750 मिली की एक बोतल की कीमत 40 रुपये तक होगी। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि नियमित ब्रांड या अंग्रेजी शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसकी कीमत 150 रुपये या उससे अधिक है। शराब की नई कीमतों को लेकर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में संघर्ष जारी रहा। सिस्टम पर अपलोड की गई  नई दरें।

Related Articles

Back to top button