पुलिस की भी अजीब गाथा जिंदा रहते करते रक्तदान मरने के बाद कर देते देहदान!
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने किया ब्लड डोनेट, आईजी ने शिविर का किया शुभारंभ
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने किया ब्लड डोनेट, आईजी ने शिविर का किया शुभारंभ
बताते चले की सुल्तानपुर में आज पुलिस कर्मियों ने दर्जनों की संख्या में रक्तदान किया। खून के संकट से किसी जरूरतमंद की जान न जाने पाए इस संकल्प के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया। अयोध्या मंडल के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल में फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
तो वही आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि हम पुलिस के परिवार वालों ने मुहिम चलाया है कि हम जितने दिन रहेंगे ब्लड देंगे मरने के बाद अगर हमारी आंखें या शरीर किसी के काम आ सकता है तो हम उसे भी देंगे। यह संकल्प है कि हम अगर स्वस्थ हैं तो रक्तदान करें। कहते हैं कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट ब्लड से चार चीजें बनती हैं। उन्होंने कहा कुछ व्यक्ति होते हैं जो रक्दान देने से डरते हैं इसलिए समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान के महत्व को लोगों को समझाया जाता है। इससे लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वह रक्तदान करते हैं।
तो वही शिविर में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल रहे। आईजी के अलावा, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :