पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली पुलिस ने एक असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है

कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली पुलिस ने एक असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है। खुलासे के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को असलाह बानाते गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 10 तमंचे बरामद किए हैं।

वहीं पुलिस ने मौके से 8 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस सहित भारी मात्रा में असलाह बनाने का उपकरण भी बरामद किए है।

बीओ- आपको बतादें कि एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर कासगंज जनपद में अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छपामार कार्यवाही की जा रही है जिसको लेकर कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली पुलिस ने पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में मैं खाली पड़े एक मकान में अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

वहीं असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने असलाह बनाते हुए मौके से कबीर आलम और अशोक शर्मा नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 10 तमंचे 8 जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस सहित भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

आपको बता दें पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान तीन आरोपी मौके से भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है फरार हुए आरोपियों का नाम बृजेश शर्मा, फूले, ओर छोटे खा है।

Related Articles

Back to top button