अयोध्या: खस्ताहाल सड़कों से जनता त्रस्त, शासन- प्रशासन बेसुध

सड़कों की बदहाली को लेकर अयोध्या के रुदौली विधासभा क्षेत्र की जनता खासी परेशान रही है.

सड़कों की बदहाली को लेकर अयोध्या के रुदौली विधासभा क्षेत्र की जनता खासी परेशान रही है। वहीँ ताजा तस्वीरें रुदौली तहसील के अंतर्गत आने वाली पटरंगा और मवई मार्ग की है। बड़े-बड़े गड्ढे काफी वक़्त से यातायात में बाधक बने रहे है । सड़क खस्ताहाल हो गईं है , कहीं सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे हैं, लेकिन कहीं सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं कि गिट्टी की समतल सड़क को गड्ढों के बीच खोजना पड़ रहा है.

खस्ताहाल सड़कों
खस्ताहाल सड़कों

क्षेत्रीय लोग लगातार रोड खराब होने की शिकायत करते रहते है, सड़क की मरम्मत के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार संबंधित विभागों में गुहार लगाई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सड़क की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकरियो से भी गुहार लगाई गयी । इसके बाद भी इस मार्ग की मरम्मत करना तो दूर इस पर ध्यान नही दिया गया।

ये भी पढ़ें- 9वें दिन 8वीं बार बढे पेट्रोल डीजल के दाम, जाने क्या रही वजह

वहीं इसी मार्ग से कई गांव के छात्र-छात्राएं विद्यालय भी जाते है। पटरंगा क्षेत्र में कई इंटर कॉलेज और स्नातक विद्यालय मौजूद है जहां पढ़ने मवई चौराहा की तरफ से ज्यादा मात्रा में छात्र-छात्राएं साइकिल से जाते है जिन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button