वृन्दावन में डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए बनाया गया लक्ष्मी निवास

पंथ या समाज के किसी भी वर्ग के लोगों से भेदभाव किये बिना, निःशुल्क या कम मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करता आ रहा है।

मथुरा : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन में नवीन लक्ष्मी निवास (रोगियों के परिचारकों के लिए नि:शुल्क आश्रय गृह और डॉक्टरों का निवास स्थान) का लोकार्पण २८ मार्च २०२२ को सुबह ११ बजे मथुरा-वृंदावन निर्वाचन क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के द्वारा किया गया। लगभग सुबह ११ बजे श्रीमती हेमा मालिनी जी रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन पहुंचीं| वहाँ ‘लक्ष्मी निवास’ का फीता काटकर तथा पूजन-आरती के द्वारा नवीन ‘लक्ष्मी निवास’ का लोकार्पण किया| उक्त समय पर रामकृष्ण मिशन के साधु और ब्रह्मचारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण बना दिया | तत्पश्चात श्रीमती हेमा मालिनी जी ने अस्पताल का निरीक्षण किया |

कार्यक्रम के अगले चरण में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन के सचिव स्वामी सुप्रकाशानंद जी महाराज ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज लक्ष्मी निवास का लोकार्पण होने की उन्हें बहुत प्रसन्नता है| अस्पताल द्वारा एक ही छत के नीचे बहुत कम शुल्क पर प्रदान की जाने वाली विविध सेवाओं के कारण, आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज के लोग भी यहां आते हैं। दूर-दूर से आने वाले ऐसे लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए, लक्ष्मी निवास के पहली मंजिल में हमने शौचालय की सुविधा के साथ पुरुष और महिलाओं के लिए दो अलग-अलग हॉल का निर्माण किया है। इस इमारत की दूसरी मंजिल में दो 1बीएचके और एक 3बीएचके आवासीय क्वार्टर हैं जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए उनके परिवारों के साथ रहने की आधुनिक सुविधाएं हैं।

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन अस्पताल के प्रभारी स्वामी कालीकृष्णानन्द जी महाराज ने सेवाश्रम के इतिहास का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार एक छोटे से बीज से एक विशाल वट वृक्ष की यात्रा होती है, ठीक उसी प्रकार सेवाश्रम एक छोटे से क्लिनिक से प्रारम्भ करके आज रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन आधुनिक सुविधाओं से लैस 300 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल चला रहा है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन पिछले ११४ वर्षों से पवित्र ब्रज धाम और मथुरा के आसपास के जिलों के अभावग्रस्त रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। अस्पताल अपने सभी रोगियों को उनकी जाति, पंथ या समाज के किसी भी वर्ग के लोगों से भेदभाव किये बिना, निःशुल्क या कम मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करता आ रहा है।

यह 300 बिस्तरों वाला यह बहु-विशिष्ट सुविधाओं से सुसज्जित धर्मार्थ अस्पताल कैंसर चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, ह्रदय चिकित्सा, मूत्र रोग चिकित्सा, गुर्दा रोग (मेघ रोग) चिकित्सा, स्नायु रोग चिकित्सा जैसी विशेष सुविधाओं के अलावा अन्य सभी साधारण सेवाएं प्रदान करता है।राधारमण मंदिर के वैष्णवाचार्य श्री श्रीवत्स गोस्वामी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अस्पताल ब्रजवासियों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है| मैं इस संस्था के कार्यशैली से अत्यंत प्रसन्न हूँ|

रामकृष्ण मिशन आश्रम, ग्वालियर के सचिव स्वामी राघवेंद्रानन्द जी महाराज ने ‘मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा’ के आदर्श से प्रेरित स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श वाक्यों को वर्तमान युग आवश्यकता और एक नवीन धर्म बताया | तत्पश्चात श्रीमती हेमा मालिनी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब लक्ष्मी निवास के लोकार्पण का प्रस्ताव मैंने सुना और इस बात से मैं अवगत हुई कि दूर दराज से आने वाले लोगों को जो बाहर होटल आदि में नहीं रुक सकते या अस्पताल में रोगियों के परिचारक रहते हैं उनके रहने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है, तब मैं इस कार्य के लिए स्वयं को रोक न सकी | मैं २०१६ में भी एक बार तीन बेड और वेंटिलेटर वाले मेडिकल आईसीयू के उद्घाटन के लिए यहां आयी थी | ऐसे जनहित कार्य होने चाहिए | इस कार्य के लिए मैं रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन को बधाई देती हूँ |


बाद में प्रेस रिपोर्टरों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी मेरे अत्यंत प्रिय महापुरुष हैं और सौभाग्य से मुझे स्वामी विवेकानंद जी की एक फिल्म में काम करने का सौभाग्य मिला था जिसके लिए मैं स्वयं को धन्य मानती हूँ |
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन मैनेजिंग कमिटी के अध्यक्ष श्री ए के कौल जी ने धन्यवाद देते हुए रामकृष्ण मिशन के सेवा धर्म की सराहना की |उक्त कार्यक्रम में डॉ. ए के लाहिरी, डॉ. थान सिंह तोमर, डॉ. सी के गुप्ता, डॉ. प्रणव देव, डॉ. मस्ता, डॉ. खुराना, डॉ. प्रशांत पाठक, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. वैशाली, डॉ. प्रशांत शर्मा, डॉ. मिनाक्षी, डॉ. सी. पी. चतुर्वेदी, डॉ. विक्रम सिंह यादव, डॉ. सुबोध कुमार सिंह, डॉ. हर्ष गुप्ता, डॉ. शिवानी, डॉ. विशाल, डॉ. जयति उप्पल, डॉ. आसुतोष मिश्रा, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. सारिका सिंघल, डॉ. अरविन्द सिंघल, डॉ. सुरांगना अग्रवाल, डॉ. अतुल हरितवाल, डॉ. गणेश शर्मा, डॉ. योगेश अग्रवाल, डॉ. अंकित अग्रवाल, सहित अस्पताल के नर्स तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे|

रिपोर्ट-योगेश भारद्वाज मथुरा

Related Articles

Back to top button