Women’s WorldCup : रोमांचक मुक़ाबले में भारत को मिली हार, वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम

भारतीय महिला टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गयी है, टीम को सेमीफइनल में क्वालीफाई करने के लिए साउथ अफ्रीका से जीतना था मैच भारतीय

महिला टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गयी है, टीम को सेमीफइनल में क्वालीफाई करने के लिए साउथ अफ्रीका से जीतना था मैच लेकिन टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद भी उसे डिफेंड नहीं कर पायी और मैच की आखरी गेंद पर साउथ अफ्रीका ने 1 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इससे पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी कर निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत मिली। टीम की ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधना ने 71 और शेफाली वर्मा ने 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीँ अंत के ओवरों में मिथाली राज और हरमन प्रीत कौर की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की मदद से टीम ने 50 ओवरों में 274 रनों का अच्छा टोटल रखा।

जवाब में लक्ष्य के पीछा करने उत्तरी साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिर गेंद पर 1 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अफ्रीका के लिए वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। वही टीम को जीत दिलाने वाली डु प्रीज़ ने 52 रनों की पारी खेली और टीम को आखरी गेंद पर चौका लगा कर जीत दिला दी।

आखिर ओवर का रोमांच-

आखिर ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 6 रन बनाने थे और क्रीज पर मौजूद दी डु प्रीज़ और चेट्टी, दीप्ति शर्मा को 6 रन डिफेंड करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। ओवर की पहली गेंद पर चेट्टी ने सिंगल लेकार डु प्रीज़ को स्ट्राइक दी वहीँ दूसरी बॉल पर डु प्रीज़ ने शॉट खेलते ही दो रन की मांग की लेकिन 2 रन पूरा न हो सका और चेट्टी आउट हो गयी। वहीँ 3 गेंद पर 1 रन आया और चौथी बॉल पर भी 1 रन आया अब गेंद बची थी 2 और रन बनाने थे 3.

अगली बाल फेंकी गयी और डु प्रीज़ ने हवा में खेला और हरमनप्रीत ने कैच पकड़ लिया लेकिन बाद में अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया क्यों की दीप्ति शर्मा न लाइन क्रॉस की दी थी। अब गेंद 2 और रन भी 2. अगली गेंद पर इस्माइल ने सिंगल लिया अब आखरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी और डु प्रीज़ ने चौका लगा कर अफ्रीका को जीत ार भारतीय टीम के सेमीफइनल के सपने को चूर चूर कर दिया।

Related Articles

Back to top button