समाजवादी पार्टी में फूट? शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिला न्योता

विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया. शिवपाल को इस बैठक के लिए न्योता ही नहीं दिया गया था.उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया ही नहीं है.

लखनऊ : यूपी के विधानसभा चुनाव में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले शिवपाल सिंह यादव के तेवर एक बार फिर काफी तीखे हैं। समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को शनिवार को समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक थी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया. शिवपाल को इस बैठक के लिए न्योता ही नहीं दिया गया था.उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया ही नहीं है. शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि सभी विधायकों को सूचना दी गई लेकिन मुझे सूचना तक नहीं दी गई ।

इसे भी पढ़े-तीन महीने तक मुफ्त राशन देगी योगी सरकार -कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो लखनऊ में 2 दिन से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। मैं समाजवादी पार्टी से न सिर्फ MLA हूं बल्कि पार्टी के सक्रिय सदस्य भी हूं। आगे आप क्या करेंगे, उन्होंने कहा कि वो अपने समर्थकों और जनता से बात करके फैसला करेंगे. समाजवादी पार्टी में रहेंगे या बीजेपी के साथ जाएंगे, इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि अखिलेश यादव ने 28 अप्रैल को अन्य दलों के नेताओ को बुलाया है. उसी बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी होंगे।

 

Related Articles

Back to top button