तीन महीने तक मुफ्त राशन देगी योगी सरकार -कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

कैबिनेट बैठक के बाद दोनों डिप्टी सीएम एक साथ बाहर निकले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले से सीधे 15 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलेगी.

लखनऊ : यूपी की दोबारा कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला किया है। कोरोना काल में शुरू की गई मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना बढ़ा दी है । पहले इस योजना को मार्च 2022 तक ही जारी रहना था। कैबिनेट बैठक के बाद दोनों डिप्टी सीएम एक साथ बाहर निकले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले से सीधे 15 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलेगी.

इसे भी पढ़े-आजमगढ़ : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आग का गोला बनी बाइक

वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधे लाभ मिलेगा।कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद थी। कैबिनेट बैठक के बाद वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। इसलिए यूपी सरकार की यह बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है. भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई है और पार्टी ने चुनाव के दौरान लोगों से कई वादे किए थे। ऐसे में योगी सरकार ने अपनी ओर से लोगों को पहला तोहफा दिया है.

Related Articles

Back to top button