लखीमपुर खीरी : गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में तेंदवे का मिला शव

जंगल से सटे गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में तेदुवे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।

लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व वन्यजीवों की कब्रगाह बनता नज़र आ रहा है जहां आए दिन जंगलों व उससे सटे ग्रामों में वन्य जीवों के संदिग्ध अवस्था में शव पड़े हुए मिलते हैं ,वही एक बार फिर जंगल से सटे गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में तेदुवे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार तेदुवें का शव दुधवा टाइगर रिजर्व के सम्पूर्णानगर वन रेंज क्षेत्र के हजारा थाना क्षेत्र के मुरैना गांव के एक गन्ने के खेत में एक तेंदुवे का कुछ दिन पुराना शव ग्रामीणों ने देखा,वही ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने वनविभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे मे लेकर तेंदुए के शव मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल की, वही प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत लगभग 4 दिन पूर्व होना बताया जा रहा है और साथ ही आशंका जताई जा रही है की आपसी संघर्ष के चलते ही तेंदुवे की मौत हुई है, फिलहाल अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button