बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आरोपियों के घर के लोग रात में ही घर छोड़ कर फरार हो गए थे।
इंदौर:मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सरेराह हत्या की वारदात सामने आई है। मृतक भाजपा नेता का बेटा था जो बोरिंग से उड़ने वाली धूल के मामूली विवाद में भाजपा नेता के बेटा की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 12 घंटे में 7 आरोपियों की पहचान कर गुरुवार की सुबह उनके मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की. SDM ने कहा है कि मौके पर मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आरोपियों के घर के लोग रात में ही घर छोड़ कर फरार हो गए थे।
इसे भी पढ़े-बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे और राज्य में केंद्रीय हस्तक्षेप की कर रही है मांग
इंदौर के इस इलाके का है मामला
मामला महू के ग्रामीण इलाके के किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडम्बर गांव का है. राजा वर्मा के प्लॉट पर बोरिंग हो रही थी, इससे वहां धूल-मिट्टी उड़ रही थी, इस पर दूसरे पक्ष ने बोरिंग बंद करने को कहा। इसी दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया की लोग एक दूसरों पर लाठी-डंडे और चाकुओं से हमला करने लगे इस हमले में बीजेपी नेता उदय चौहान के इकलौते बेटे सुजीत की मौके पर ही चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई .इस घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
मकानों को धराशाई करने की कार्रवाई शुरू
गुरुवार सुबह पुलिस प्रशासन ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की आरोपी खटीक समाज के लोगों है जो की गुरपुरी खेड़ा, देवपुरी में बने मकानों को धराशाई करने की कार्रवाई शुरू की है. इस ऑपरेशन के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल भी मौजूद है। रात की घटना के बाद से दोनों घरों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है, जो राजा पिता राजू वर्मा के बताए जा रहे हैं.हमला करने वाले परिवार के सभी सदस्य रात से ही फरार हो गए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :