एक साल से बंद पड़ी हैं डिजिटल एक्स-रे मशीन , मरीज परेशान
लौट जाते हैं या यूं भी कह सकते हैं कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लाखों की लागत से लगी डिजिटल एक्सरे मशीन सफेद हाथी बनी हुई है ।
फिरोजाबाद : स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 1 साल से बंद पड़ी हुई डिजिटल एक्सरे मशीन अभी तक चालू नहीं हो सकी है तमाम मरीजों को डिजिटल एक्सरे कराने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है दूर दूर से आने वाले तमाम मरीज खराब मशीन को देख कर के लौट जाते हैं या यूं भी कह सकते हैं कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लाखों की लागत से लगी डिजिटल एक्सरे मशीन सफेद हाथी बनी हुई है ।
मामला फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य शिक्षा महाविद्यालय का है जहां विगत 1 वर्ष से डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी हुई है जिसके चलते तमाम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि इसका टेंडर साइरस कंपनी के दिया हुआ है लेकिन अमाउंट बड़ा होने के कारण मशीन को चालू कराने में दिक्कतें आ रही हैं ।
इसे भी पढ़े-बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे और राज्य में केंद्रीय हस्तक्षेप की कर रही है मांग
साथ ही यह भी बताया है कि अगले 4 माह के अंदर मशीन को चालू करा दिया जाएगा वही सीएमएस डॉ श्याम मोहन गुप्ता का कहना है कि पूर्व में जिला अस्पताल के समय पर यह मशीन लगी थी लेकिन अब यह मेडिकल कॉलेज होने के कारण हमने स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता अनेजा को पूरे मामले में एक पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है जिसमें डिजिटल एक्सरे मशीन को लेकर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रयासरत है।
श्याम मोहन गुप्ता (सीएमएस )
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :