गांव-गांव के मंदिरों पर होगी आरती, बजेंगे घंटे

इसके लिए बाकायदा जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सूची बनाकर प्रदेश मुख्यालय में भेजें, ताकि उसी अनुसार व्यवस्थाएं की जा सकें।

 लखनऊ : सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा। मंदिरों में घंटे बजेंगे। चौराहों पर होर्डिंग्स, बैनर लगेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं की सूची तलब

भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक 25 मार्च को लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सभी जिलों, मंडल और शक्ति केंद्रों तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए बाकायदा जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सूची बनाकर प्रदेश मुख्यालय में भेजें, ताकि उसी अनुसार व्यवस्थाएं की जा सकें।

इसे भी पढ़े-दलित युवक के माथे पर तेजाब से बनाया त्रिशूल, और गाल पर लिख दिया हैप्पी होली

भाजपा ने की है जोरदार तैयारियां

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त तैयारियां की हैं।

गांव-गांव के मंदिरों पर होगी आरती, बजेंगे घंटे

शपथ ग्रहण वाले दिन उत्तर प्रदेश के हर जिले, शहर, तहसील कस्बे और गांव के मंदिरों में घंटे बजेंगे। आरतियां होंगी और लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना होगी। यही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों से साधु-संतों को शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ आने का बुलावा भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button