दलित युवक के माथे पर तेजाब से बनाया त्रिशूल, और गाल पर लिख दिया हैप्पी होली

हैप्पी होली लिख दिया है वंही एसएसपी ने इस घटना को गलत करार देते हुए इसे रंग के प्रयोग से कैमिकल रिएक्शन के कारण बने निशान बता रही है।

सहारनपुर: थाना सदर बाजार इलाके से एक दबंगो की दबंगई का मामला सामने आया है जँहा कांशीराम कालोनी के रहने वाले एक युवक ने दो अन्य दबंगों पर गम्भीर आरोप लगाया है पीड़ित युवक ने बताया कि महज शराब का ग्लास गिर जाने पर दबंग युवकों ने जाती सूचक शब्द बोलते हुए पीड़ित के माथे पर तेजाब से त्रिशूल बना दिया है साथ ही गालो पर हैप्पी होली लिख दिया है वंही एसएसपी ने इस घटना को गलत करार देते हुए इसे रंग के प्रयोग से कैमिकल रिएक्शन के कारण बने निशान बता रही है।

पीड़ि का कहना है कृष्णापुरी कालोनी के कुछ युवकों ने उसे कमरे की सफाई करने के लिए बुलाया। यहां पर सफाई करते समय युवक का हाथ शराब के गिलास पर लग गया। जिसके बाद आरोपित आगबबूला हो गए और युवक को पकड़कर उसके माथे पर तेजाब से त्रिशूल का निशान बना दिया। पीड़ित ने स्‍वजन सहित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।

इसे भी पढ़े-कोरोना महामारी के बाद पहली बार थिएटर में कई बड़ी फिल्में होने जा रही है- रिलीज़!

कांशीराम कालोनी निवासी आदेश कुमार ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ कृष्णापुरी कालोनी में नींव खोदाई का काम कर रहा है। जिनके यहां पर वह काम कर रहा था, उनके परिवार के एक युवक ने उसे कमरे की सफाई करने के लिए 18 मार्च को बुलाया। आदेश कुमार का कहना है कि जब वह कमरे की सफाई कर रहा था, उसी समय कमरे में कुछ युवक शराब पी रहे थे। सफाई करते समय एक युवक के हाथ पर आदेश का हाथ लग गया। जिस कारण उसका शराब का गिलास जमीन पर जा गिरा। उसी समय उसे तीन से चार युवकों ने पकड़ लिया और पहले उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसके माथे पर तेजाब से त्रिशूल बना दिया। आरोप है कि आरोपितों ने तेजाब से उसके चेहरे पर हैप्पी होली भी लिख दिया। जिससे उसका चेहरा झुलस गया।

वंही एसएसपी आकाश तोमर का कहना है की आदेश कुमार होली के दिन अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था जँहा तीनो ने एक दूसरे को रंग लगाया है जिसके कारण तीनो के चहरे पर कैमिकल रिएक्शन के कारण निशान आ गए है तेजाब का प्रयोग नही किया जिस है वंही आदेश ने 10 हजार रुपये अपने दोस्त से उधार लिए थे जिस कारण आरोप लगाया जा रहा है साथ ही पुलिस द्वारा तीनो का मेडिकल कराया गया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

रिुपोर्ट- राहुल भारद्वाज सहारनपुर

Related Articles

Back to top button