कोरोना महामारी के बाद पहली बार थिएटर में कई बड़ी फिल्में होने जा रही है- रिलीज़!
लेकिन जैसे ही धीरे धीरे कोरोना की रफ़्तार कम हुई है इसके बाद अब थिएटर और फिल्मों का बिजनेस पटरी पर आने लगा है और अब एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं।
कोरोना महामारी के कारण बॉलीवुड का कामकाज काफी हद तक प्रभावित हुआ है । इससे कई फिल्मों की रिलीज टल गई थी और कई तो बंद भी हो गयी ।लेकिन जैसे ही धीरे धीरे कोरोना की रफ़्तार कम हुई है इसके बाद अब थिएटर और फिल्मों का बिजनेस पटरी पर आने लगा है और अब एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों की रौनक देखते ही बन रही है।
आने वाले दिनों में भी थिएटर और OTT पर कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। आज इस खबर में हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जो अप्रैल के महीने में रिलीज होंगी और ब्लॉकबस्टर साबित होंगी।
‘अटैक’
काफी समय से जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ रिलीज की राह देख रही है। आखिरकार यह फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मेकर्स ने आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसमें जॉन सुपर सोल्जर के अवतार में नजर आए हैं।
फिल्म में जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसका निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। पहले यह फिल्म 28 जनवरी को आने वाली थी।
‘दसवीं’
अभिषेक बच्चन अपनी सोशल कॉमेडी फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल को फिल्म प्रसारित होगी।
फिल्म में अभिषेक एक कम पढ़-लिखे बंदी नेता की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अभिषेक का कैरेक्टर जेल से ही दसवीं की परीक्षा पास करता है।
फिल्म में अभिषेक के अलावा यामी गौतम और निम्रत कौर भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।
‘जर्सी’ 14
शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को रूपहले पर्दे पर आएगी। ‘जर्सी’ नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है।
गौतम तिन्नुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी।
फिल्म में मृणाल ठाकुर दिखेंगी। फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। इसमें शाहिद अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए क्रिकेट खेलता है।
‘रनवे 34
अजय देवगन फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। हालिया रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
अजय ने खुद इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। फिल्म की कहानी एक विमान दुर्घटना से संबंधित है, जिसमें अजय यात्रियों को बचाने की जद्दोजहद करते हुए दिखेंगे।
‘हीरोपंती 2’
रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर की जोड़ी तारा सुतारिया के साथ बनी है। ‘हीरोपंती’ से टाइगर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आई थीं।
टाइगर ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। ‘हीरोपंती’ के निर्देशक सब्बीर खान थे, लेकिन दूसरे पार्ट के निर्देशन की जिम्मेदारी अहमद खान को सौंपी गई है।
इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।
‘KGF चैप्टर 2’
‘KGF चैप्टर 2’ के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी दो दशक बाद पर्दे पर दिखाई देगी। 14 अप्रैल को फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
हाल में संजय ने इस फिल्म की डबिंग का काम पूरा किया था। वह इस फिल्म में खतरनाक विलेन अधीरा की भूमिका में दिखेंगे। रवीना भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
साउथ अभिनेता यश फिल्म में लीड रोल में हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :