मामूली विवाद में घर में घुसकर हमलावरों ने महिला व एक युवक को ताबड़तोड़ छुरे से प्रहार कर मौत के घाट उतारा
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद। क्षेत्र के मोहल्ला पड़ाव में दरबाजे के विवाद में पड़ोसी ने दिन दहाड़े घर में घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ छुरी से प्रहार कर एक महिला व उसके भतीजे को मौत के घाट उतार दिया
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पड़ाव में दरबाजे के विवाद में पड़ोसी ने दिन दहाड़े घर में घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ छुरी से प्रहार कर एक महिला व उसके भतीजे को मौत के घाट उतार दिया जबकि मृतिका की बेटी गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती व युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
साबिर निवासी मोहल्ला पड़ाव का अपने पड़ोसी सलीम पुत्र अजीज से घर के दरवाजे को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था। सोमवार को वह अपनी दुकान पर था जबकि उसकी पत्नी व बच्चे घर में मौजूद थे। महिलाओं व बच्चों को अकेला पाकर हमलावर सलीम अपने साथी के साथ घर में घुस आया और महिला व उसकी बेटी, भतीजे पर छुरे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। छुरी के ताबड़तोड़ प्रहार से मोहम्मद साबिर की पत्नी संजीदा बेगम, बेटी सम्मी, भतीजा अकील वारसी पुत्र मोहम्मद शकील गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला व उसके भतीजे का पेट फट गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई महिला की हत्या से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन आनन फानन में घायलों को अस्पताल लेकर आए।
जहां महिला संजीदा बेगम को डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सिम्मी (20) व अकील(32) को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अकील की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण डॉ अखिलेश कुमार सिंह, सीओ, एसओ उदयवीर सिंह मलिक मय फोर्स से घटना स्थल पर पहुच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस के आलाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
मृतक अकील के पिता ने बताया कि पहले घर के सामने कच्चा चबूतरा था 6 साल पहले उन्होंने उसे पक्का करा दिया। हमने अपनी जमीन पर ही निर्माण किया है। आरोपी दरबाजे को लेकर आपत्ति जताता था। उसे दरबाजा पसंद नही था। पहले भी एक दो बार कहासुनी हुई थी लेकिन यह उम्मीद नही थी कि वह ऐसी घटना को अंजाम देगा।
बाइट परिजन
बाइट अखलेस नारायण एसपी ग्रामीण
रिपोर्ट- बृजेश राठौर फिरोजाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :