क्या योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को देश के सबसे बड़े प्रदेश की दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वालें है.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को देश के सबसे बड़े प्रदेश की दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वालें है.और इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा वीआईपीयों के शामिल होने के आसार और उन नामों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्य वपक्षी दल के मुखिया अखिलेश यादव है। ख़बरों की माने तो VIP मेहमानों की लिस्ट में एक नाम अखिलेश यादव का भी है.

ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की क्या अखिलेश यादव अपने धुर विरोधी और चुनाव में उन्हें पछाड़ने वाले योगी आदित्यनाथ के उस कार्यक्रम में जाएंगे जिसमे वो खुद मुख्य भूमिका में रहना चाहते थे.. ये तो वक़्त ही बताएगा।

जाना सही होगा या नहीं-

चुनाव होता है सब नेता अलग अलग पार्टियों से चुनाव लड़ते हैं सबकी पार्टी के अलग अलग विचार हो सकते है लेकिन उसके चक्कर में किसी के साथ आपसी संबंध नहीं ख़राब होने चाहिए ऐसा इतिहास भी कहता है और ये एक अच्छे राजनेता की निशानी भी है की वो सबके सुख और दुःख में साथ खड़ा रहे चाहे वो वैचारिक तौर पर कितना भी विरोधी क्यों न हो। लेकिन ये किसी का भी व्यक्तिगत मामला है वो कहीं भी जाए और न जाए।

क्या कहता है इतिहास –

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव में जब मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ था तो उस शपथ ग्रहण में अखिलेश यादव के साथ साथ मुलायम सिंह यादव भी गए थे लेकिन तब का वक़्त कुछ और था और अब का वक़्त कुछ और तो इस मामले में कोई भी टीका टिप्पड़ी करना जल्दबाज़ी होगी। सिर्फ 2017 के उत्तर प्रदेश का मामला नहीं बल्कि ऐसे कई उदहारण है जहां चुनाव के दौरन धुर विरोधी रहे लोग भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button