बुलंदशहर : आखिर क्यों बीजेपी ने स्याना हिंसा कांड के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल की ताजपोशी की ?
Bulandshahr violence : यूपी के बुलंदशहर में 3 दिसंबर 2018 को हुई स्याना हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या हुई व चिंगरावठी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को भाजपा ने प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना जन जागरूकता अभियान का जिला महामंत्री बना डाला है.
Bulandshahr violence:-
हत्यारोपी को प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का दायित्व सौंपा जाने से अब शिखर अग्रवाल दावा कर रहा है कि उस पर आरोप थे मगर वह देश और धर्म के लिए काम करता रहेगा। हालांकि भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यतेंद्र सेन ने दावा किया है कि इसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है.
दागदार छवि वाले लोगों को संगठन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए डॉक्टर यतेंद्र सेन मीडिया का शुक्रगुजार करते हुए दावा कर रहे हैं कि इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली और शिखर अग्रवाल पर कार्रवाई की जाएगी।
यह तस्वीरें बुलंदशहर के जिला भाजपा कार्यालय की है, जहां 2 दिन पहले प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का दायित्व कार्यकर्ताओं को सौंपने के लिए बाकायदा एक समारोह का आयोजन किया गया था.
- जिसमें स्याना हिंसा कांड के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को भी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला अध्यक्ष प्रियतम कुमार ने शिखर अग्रवाल को संगठन का जिला महामंत्री मनोनीत किया।
- भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने समारोह में मनोनयन पत्र भी सौंपा।
हालांकि मनोनयन के बाद शिखर अग्रवाल दावा कर रहे हैं कि उन पर आरोप थे अभी दोष सिद्ध नहीं हुए हैं लेकिन वह पहले दे और फिर हिंदू धर्म के लिए काम करते रहेंगे और सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार भी करते रहेंगे।
क्या था मामला ?
- 3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशह के स्याना पुलिस थाना इलाके के चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास एक गांव में कथित तौर पर गोवंश के कुछ अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़की थी।
- इस दौरान उपद्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी।
- इलाके में मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
Shikhar Aggarwal main accused:-
- 3 दिसंबर, 2018 को स्याना पुलिस थाना इलाके के चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास एक गांव में कथित तौर पर गोवंश के कुछ अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़की थी।
- इस दौरान उपद्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी।
- इलाके में मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
- इसी हिंसा के दौरान उपद्रियों ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मार दी थी.
- जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/theupkhabar
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :