होली के मौके पर FDA की बड़ी कार्रवाई, सिंथेटिक पनीर किया नष्ट, लाखों का पामोलीन ऑइल बरामद
होली का त्यौहार आने के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाहियां सामने आने लगी है
अलीगढ़: होली का त्यौहार आने के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाहियां सामने आने लगी है। बुधवार को FDA की टीम ने जिले में कई सैंपलिंग की कार्रवाई करते हुए थाना पिसावा इलाके के गाँव डेटा खुर्द में में चल रही पनीर निर्माणशाला पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करीब ₹50000 कीमत का ढाई सौ किलोग्राम सिंथेटिक पनीर नष्ट कराया। तो वहीं, करीब चार लाख रुपए कीमत का डेढ़ सौ पामोलिन ऑयल टिन बरामद किए। और, सिंथेटिक कच्चा दूध भी नष्ट कराया गया है। जिसका सैंपल भरकर लैब के लिए भेजा गया। जिला FDA अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया शासनादेश हर त्योहार के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है जहां मौके से पनीर निर्माण शाला में रिफाइंड पामोलिन ऑयल बरामद किया गया है।
बाइट –सर्वेश मिश्रा (FDA अधिकारी, अलीगढ़)
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :