आँखों में मस्कारा लगाने में परेशानी होती हैं तो जरुर जान ले ये चार सिंपल स्टेप्स
मेकअप करते हुए आई मेकअप एक गेम चेंजर की तरह काम करता है। अगर आपका आई मेकअप अट्रैक्टिव है तो हर किसी का ध्यान उसी पर रहता है।
वहीं अगर आपका फेस मेकअप कितना भी अच्छा हो, लेकिन आई मेकअप में गड़बड़ है तो ऐसे में आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे आँखों में मस्कारा लगाने का सबसे सरल तरीका
Step 1: पलकों को घना और गहरी रंगत का दिखाने के लिए लें. यह पहली बार लगाने पर ही गहरा रंग और सुंदर फ़िनिश देता है.
Step 2: मस्कारा अप्लाइ करने से पहले मस्कारा ब्रश पर लगा अतिरिक्त मस्कारा हटा दें, ताकि अप्लाइ करते समय आपकी पलकें आपस में न चिपकने पाएं और मस्कारा आसानी से लग सके.
Step 3: अब ब्रश को ऊपरी पलकों के सबसे निचले हिस्से पर रखें और वान्ड को पलकों पर बाहर व ऊपर की ओर फिराएं.
Step 4: निचली पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए अपने हाथ को नीचे की ओर ले जाएं और वान्ड को सौम्य हाथों से अपनी पलकों पर फिराएं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :