अलीगढ़: समर्पित सामाजिक संस्था एनिमल फीड्रस रजिस्टर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया

संस्था ने रविवार को रेनबो पेट शॉप (हाथरस अड्डा) पर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 150 आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज का टीका लगाया गया।

जनपद की जानवरों के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था एनिमल फ़ीडर्स (रजि.), जिसका मुख्य उद्देश्य आवारा जानवरों को प्रतिदिन भोजन प्रदान करना है।संस्था ने रविवार को रेनबो पेट शॉप (हाथरस अड्डा) पर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 150 आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज का टीका लगाया गया।

शिविर में काफी संख्या में जनमानस अपने पालतू कुत्तों को भी साथ लेकर आये और उनका टीकाकरण सम्पन्न कराया जिसके पश्चात एनिमल फ़ीडर्स की टीम व वेट. एक्सपर्ट अजय कुमार जगह जगह आवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए भी गए।इस टीकाकरण शिविर में डॉ आशीष शर्मा का भी सहयोग रहा।शिविर में काफी व्यक्ति अपनी गली व मौहल्ले में रहने वाले कुत्तों को भी लाये ये देख कर टीम का उत्साह दोगुना हो गया। जिसके पश्चात सभी कुत्तों के अभिक्षकों को सभी जानकारियां प्रदान की गई।

संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया कि यह शिविर आयोजित करके बड़ी ही प्रसन्नता हो रही है,हमारी संस्था आगे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करती रहेगी। यश मणि जैन ने एक लाइन के माध्यम से कहा की मंजिल मेरी अभी दूर है मेरा चलना अभी बाकी है जिससे सभी का उत्साहवर्धन भी हो सका।वहीं टीम की प्रबंधक युक्ति गुप्ता ने बताया कि इस शिविर से समाज में हम संदेश पहुंचना चाहते हैं कि चाहें पालतू जानवर हो या घर से बाहर रहने वाले आवारा जानवर हमें सभी की देख रेख अच्छे ढंग से करनी चाहिए।शिविर में एनिमल फ़ीडर्स संस्था के पदाधिकारी गौरव यादव, युक्ति गुप्ता, आर्ची गुप्ता, प्राची गुप्ता , सौरभ राणा, शानू ठाकुर ,कृतिक जैन आदि की उपस्तिथि रही।

बाइट:- यस मणि जैन
संस्थापक व अध्यक्ष
एनिमल फीड्स रजिस्टर सामाजिक संस्था

Related Articles

Back to top button