डीएम व एसएसपी की उपस्थिति में पुलिस व जिला प्रशासन ने की पीस कमेटी की बैठक
ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से कभी भी पुलिस एवं प्रशासन के लिए असहज स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी है।
फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद होली एवं शब-ए-रात त्योहारों पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं दोनों ही त्यौहारों को सादगी एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने हेतु जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में रामचंद्र पालीवाल हॉल में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से कभी भी पुलिस एवं प्रशासन के लिए असहज स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी है।
इसे भी पढ़े-विपक्ष ने पूछा कब बढ़ेंगे तेल के दाम पढ़िये सत्ता पक्ष का जवाब
उन्होने सभी संभ्रांत नागरिक गणों से अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए लोगों के बीच प्रेम व अमन का पैगाम देने का अवाह्न किया। उन्होने एक शायरी के माध्यम से कहा कि “दुश्मनी लाख सही पर इतनी गुंजाइश रहे कि हम एक हो तो शर्मिन्दगी न हो” उन्होने कहा कि “शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नही होकर, सामाजिक जीवन जीने की न्यूनतम आवश्यकताओं की समझ होनी चाहिए।” उन्होने कहा कि माफी एक बड़ा शब्द है जो बड़े लोगों में होता है।
इसलिए दिल से बड़े बनकर किसी से गलती होने पर उसे सरलता से माफ करं। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर सभी व्यक्तिगत रूप से अपने आस-पास के माहौल पर ध्यान रखें, नगरीय क्षेत्र में पार्षदगण, सभासदगण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान अपने क्षेत्रों की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा छोटी-मोटी घटना आं को तूल न देते हुए मौके पर स्वंय जाकर स्थिति को नियंत्रण में रखें। उन्होने कहा कि सभी लोगों को होली और शब-ए-रात में पूर्ण सावधानी के साथ दोनो त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में प्रशासन की मदद करें।
रिपोर्ट- बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :