उत्तराखंड के युवक की यूपी में पीट-पीटकर हत्या

परिजनों को आरोप है कि यूपी के भटपुरा की एक युवती से अंकित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 12 मार्च की शाम को युवती ने फोन कर अपने गांव में अंकित को बुलाया।

सहारनपुर: फतेहपुर के भटपुरा में उत्तराखंड के मंडावर में रहने वाले अंकित (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक शरीर पर चोट के निशान है। परिजनों को आरोप है कि यूपी के भटपुरा की एक युवती से अंकित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 12 मार्च की शाम को युवती ने फोन कर अपने गांव में अंकित को बुलाया।
13 मार्च को अंकित का शव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक होटल के पास मिला है। आरोप है कि अंकित के शरीर पर चोट के निशान है। युवक को पीट-पीटकर हत्या की गई है। आरोप है कि फतेहपुर पुलिस लड़की के परिजनों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसलिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। युवक का पोस्टमार्टम भी उत्तराखंड में कराया गया है।

चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा अंकित और भाटपुरा की युवती दोनों आरआर फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों में प्रेम प्रसंग चल गया था। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। अंकित की कंपनी में काम करने वाले कुछ युवकों ने प्रेम प्रसंग की बात बताई है। आरोप है कि 12 मार्च की शाम छह बजे युवती ने अंकित को फोन कर बुलाया था कि उसके भाई मिलना चाहते हैं। परिजनों को आरोप है कि अंकित को बंधक बनाया गया और पीट-पीटकर हत्या की गई है।

 

इसे भी पढ़े-सपा-बीजेपी की जीत पर लगाई ऑटो-बाइक की शर्त

अंकित के परिजनों का कहना है कि युवती के परिवार से फोन आया था कि अंकित ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। अंकित को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। जिस हॉस्पिटल का नाम युवती के परिजनों ने बताया था। उस पर अंकित को लेकर नहीं पहुंचे। करीब एक घंटे इंतजार किया। तभी उत्तराखंड में एक होटल स्वामी का फोन आता है। जिसने फोन पर बताया कि अंकित होटल के पास बेहोश पड़ा हुआ है। उसे जल्दी आकर ले जाओ। परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। अंकित के शव को लेकर परिजन थाना फतेहपुर पहुंचे और तहरीर दी। परिजनों को आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

परिजन का आरोप है कि अंकित के शरीर पर चोट के निशान है। नाक से खून भी निकल रहा था। लेकिन पुलिस जहर खाने की बात कहकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। आरोप है कि गांव भाटपुरा के प्रधान का फोन भी आया था। फोन बाइक ले जाने की बात कही थी। परिजन 14 मार्च को एसएसपी से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे। परिजनों का कहना है कि यदि बड़े अधिकारियों ने भी बात नहीं बनी तो वह योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। वही इस मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर लड़की और उसके दो भाइयों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर

Related Articles

Back to top button