UP: सरकारी बसों में मुफ्त में ये लोग कर सकेगें यात्रा, आज भेजी जाएगी रिपोर्ट
यूपी की बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले समय में ये महिलाएं प्रदेश में कहीं भी रोडवेज बस में मुफ्त में सफर कर सकती हैं,
यूपी की बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले समय में ये महिलाएं प्रदेश में कहीं भी रोडवेज बस में मुफ्त में सफर कर सकती हैं, इसके लिए शासन ने कवायद तेज कर दी है. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज ने यात्रा करने वाली इस आयु वर्ग की महिलाओं का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है। वृद्ध महिलाओं को अब राज्य की सभी बसों में मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बस में बैठी महिलाओं की उम्र भी पूछी जाएगी. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक आज केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे।
फ्री यात्रा के लिए करना होगा ये काम
इसके बारे में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने हाल ही में विभागीय अफसरों के साथ बैठक की थी। जिसमें बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त बस सफर कराने के निर्देश दिए गए थे। मुफ्त सफर कराने पर सरकार से प्रतिपूर्ति हासिल करने का भी सुझाव तैयार किया गया है।
इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में प्रति माह 99 रुपए का भुगतान किये जाने पर उस महीने में जितनी बार चाहे बस सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें, कि यूपी परिवहन निगम ने राजस्थान की तर्ज पर इस मुफ्त बस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :