खाना खाने के दौरान हुई नोकझोंक के बाद छात्रों के साथ ढाबा कर्मियों ने की मारपीट वीडियो वायरल

जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 2 पर स्थित सुखदेव नामक ढाबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 2 पर स्थित सुखदेव नामक ढाबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ढाबा कर्मचारी कुछ छात्रों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं .बताया जा रहा है कि कुछ दूरी पर ही स्थित केडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र ढाबे पर खाना खाने के लिए आए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई जिसके बाद ढाबा कर्मचारियों द्वारा लाठी डंडों से छात्रों की पिटाई की गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

क्षेत्र अधिकारी ने जानकारी दी

वही जब वायरल वीडियो के बारे में क्षेत्र अधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की अभी कोई शिकायत नहीं आई है .मामला सुनने में आ रहा है कि कुछ छात्रों और ढाबा कर्मचारियों की आपस में मारपीट हुई है .शिकायत मिलते ही इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक हमारे पास लिखित में कोई शिकायत नहीं है .वायरल वीडियो की जांच की जा रही है वीडियो कहां का है और मारपीट कर रहे लोग कौन हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 2 पर कई कॉलेज बने हुए हैं, जिनके छात्र कुछ दूरी पर बने कई ढाबों पर खाना खाने के लिए जाते हैं. बताया जा रहा है कि छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्थित केडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कुछ छात्र सुखदेव नामक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर ढाबा कर्मचारियों के साथ छात्रों की कहासुनी हो गई .कहासुनी के बाद ढाबा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा छात्रों के साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button