इस बार भी BJP को मिली निराशा लगातार चौथी बार MLA चुने गए 86 वर्षीय आलम बदी

जबकि बीजेपी के मनोज को 45648 वोट मिले हैं। वहीं बसपा के प्रत्याशी पीयूष सिंह को 44657 वोट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।समाजवादी पार्टी का मजबूत किला है

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सबसे उम्रद्राज विधायक आलमबदी ने निजामाबाद विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है। जिले में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले इकलौते नेता आलमबदी हैं। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी मनोज को 34187 वोट से हराया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आलम बदी को कुल 79835 वोट मिले हैं।जबकि बीजेपी के मनोज को 45648 वोट मिले हैं। वहीं बसपा के प्रत्याशी पीयूष सिंह को 44657 वोट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद : घर से मंदिर के लिए निकली दो दिन पूर्व गायब महिला का मिला शव गला

बता दें कि यह सीट समाजवादी पार्टी का मजबूत किला है। साल 2017 में बीजेपी की आंधी में भी यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी, इसकी बड़ी वजह आलम बदी थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में भी जिले की नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए थे। मुबारकपुर की सीट आपसी झगड़े में चली गई थी, जिसके कारण मुबारकपुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।

क्या है सीट का इतिहास

निजामाबाद विधानसभा सीट पर 1957 में पहला चुनाव हुआ था। तब कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रबली ब्रह्मचारी जीते थे। इस सीट पर कांग्रेस चार बार जीत दर्ज की है। आखिरी बार उसे 1989 में राम बचन ने जीत दिलाई थी। एक-एक बार जनता पार्टी और लोकदल के खाते में भी यह सीट जा चुकी है। भाजपा का अब तक खाता नहीं खुला है।

आलम बदी का परिवार

आलमबदी के परिवार में पत्नी के अलावा उनके 6 बेटे हैं।जिसमें से 3 बेटे रोज़गार के लिए बाहर हैं। बाकि एक बेटा प्राइवेट नौकरी करता है और दूसरा बेटा फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान चलाता है। इसके अलावा उनका सबसे छोटा बेटा उन्हीं का साथ एक पीए की तरह रहता है और काम-काज में उनकी मदद करता है। आलम बदी का हाव भाव एकदम सादगी भरा है, बेहद सस्ते कपड़े का कुर्ता पायजामा, मामूली चप्पल, कान में छोटी सी सुनने की मशीन, हाथ में महज 1200 रूपये का मोबाइल फोन। आलम बदी में सादगी इतनी कि वह बिना लाव लश्कर के अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमते हैं कहीं भी किसी चाय की दुकान पर बैठ जाते हैं लोगों से गप्पे लड़ाते हैं और उनकी समस्या सुनते हैं।

Related Articles

Back to top button