जयपुर: हाथी के दांत तस्करी में पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन गिरफ्तार

जयपुर मे यूपी पुलिस के एक उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को रविवार को हाथी के 35 दांतों के साथ गिरफ्तार किया गया है

जयपुर मे यूपी पुलिस के एक उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को रविवार को हाथी के 35 दांतों के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनका वजन करीब 30 किलोग्राम बताया जा रहा है.एसजोजी की टीम पकड़े गए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की है। एसओजी की टीम ने आरोपितों को पकड़े की कार्रवाई रविवार दोपहर बाद की गई। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि तस्करों के पास से 35 नग हाथी दांत मिले हैं।

जिनका वजन 30 किलो और बाजार में इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है। एक लोडेड रिवाल्वर ,छह जिंदा कारतूस और डेढ़ लाख की नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि एसओजी को रविवार सुबह तस्करों के जयपुर शहर में काले रंग की स्कार्पियों में घूमने की सूचना मिली थी, उसके के पर आधार पर कार्रवाई की गई।

तस्कर इन राज्यों से अरुणाचल प्रदेश के रास्ते चीन में हाथी दांत की सप्लाई करते हैं। चीन में इसकी काफी डिमांड है। हाथी दांतों का इस्तेमाल वहां आभूषण व सजावट के सामान बनाने में होता है। हाथी दांत की कीमत विदेशी बाजार में 20 लाख से लेकर करोड़ रुपये तक है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार हाथी दांत तस्करों का नेटवर्क ओडिशा से लेकर चीन तक फैला हुआ है।

Related Articles

Back to top button