विदेशी धरती में बज रहा है हिंदुस्तान की बेटी का डंका
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की एक बेटी अपनी प्रतिभा के चलते न सिर्फ देश में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में वीर आल्हा ऊदल की नगरी का नाम रौशन कर रही है
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की एक बेटी अपनी प्रतिभा के चलते न सिर्फ देश में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में वीर आल्हा ऊदल की नगरी का नाम रौशन कर रही है.बुंदेली कश्मीर के नाम से विख्यात चरखारी से ताल्लुक रखने वाली ये प्रतिभा अब किसी परिचय की मोहताज नही है.बहुत कम उम्र में सफलता के पहले पायदान पर खड़ी इस प्रतिभा ने अबतक 26 से ज्यादा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं.ताइक्वांडो जूडो समीमिंग समेत तमाम खेलों में हिन्द-ए-वतन की इस बेटी ने विदेशी धरती पर देश का झंडा बुलंद कर रखा है.
नाम लगन लक्ष्यकार उम्र महज 14 साल और प्रतिभा ऐसी की देखने वाला दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए..योगा कराटे जिम्नास्टिक ताइक्वांडो स्वीमिंग समेत तमाम खेलों में लगन को चार अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मैडल और 21 राष्ट्रीय स्वर्ण पदक मिल चुके हैं.बहुत कम उम्र में जनपद महोबा के चरखारी कस्बे में रहने वाली लगन का कद इस कदर बढ़ गया है जिसकी मुरीद योगी आदित्यनाथ सरकार भी बन गयी है ।अभी हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगन लाक्षयकार से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया है.चरखारी के रिवई गांव के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इस प्रतिभा को अब विदेशों में भी सलामी दी जा रही है.इसी के साथ ही लगन लाक्षयकर को झांसी प्रशासन द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है.
वीर और वीरांगनाओं की धरती के नाम से मशहूर बुंदेलखंड की लगन लाक्षयकर अब दिल्ली में रहकर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.इससे पहले भी लगन लाक्षयकार अपनी प्रतिभा के चलते थाईलैंड उज्बेकिस्तान और बैंकोक में देश का झंडा बुलंद कर चुकीं हैं.लगम के पिता अरविंद लाक्षयकार की माने तो महज 14 साल की उम्र में लगन ने न सिर्फ जनपद महोबा का बल्कि देश का नाम रौशन किया है.लोग अब उन्हें उनके नाम से नही बल्कि लगन के पिता के नाम से जानने लगे हैं.फिलहाल लग्न दिल्ली में हैं और जल्द ही उन्हें फिर से देश का नाम रौशन करने के लिए विदेश भेजा जा रहा है.एक पिता के लिए इससे ज्यादा फक्र की बात क्या होगी कि उनकी बेटी उनके परिवार का ना सिर्फ मां बढ़ा रही है बल्कि अपनी प्रतिभा के दम पर विदेशी धरती में देश को गौरांवित करने में अपना अहम योगदान दे रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :