अलीगढ़: भाजपा की जीत पर भाकियू भानु ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न
भाकियू भानु संगठन द्वारा भाजपा की जीत पर आज कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर लड्डू वितरित किए और भारतीय जनता पार्टी को विजई होने की बधाई दी।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई दशकों बाद भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है। पिछले कई दशकों से उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है लेकिन वही भारतीय जनता पार्टी ने पुणे एक बार सरकार बना कर इतिहास दर्ज कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है कोई अलीगढ़ की सातों विधानसभा पर भाजपा के प्रत्याशियों ने पुनः एक बार कब्जा किया है और सातों विधानासभा में जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है। भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अलीगढ़ व प्रदेश भर में जश्न का माहौल है और भाजपा समर्थक कार्यकर्ता अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। उसी क्रम में भाकियू भानु संगठन द्वारा भाजपा की जीत पर आज कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर लड्डू वितरित किए और भारतीय जनता पार्टी को विजई होने की बधाई दी।
बातचीत के दौरान किसान नेता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के शुरुआती दौर में भाकियू भानु गुट द्वारा ऐलान किया गया था कि भाकियू भानु पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगी भारी बहुमत से उन्हें एक बार भाजपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को पुनः विजय दिलाने का हमारा मिशन आज पूरा हो चुका है इसीलिए आज मिठाई वितरित कर भाजपा की जीत की खुशी मनाई जा रही है।
बाइट- शैलेंद्र सिंह (किसान नेता भाकियू भानु)
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :