नये मंत्रिमंडल ये विधायक हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेता आज दिल्ली जा सकते है।

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं।बीजेपी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। भले ही बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है, लेकिन उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और बुंदलेखंड में 58 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि, बीजेपी ने अवध में 2017 की तुलना में 17 सीट अधिक जीतकर कुछ हद तक भरपाई की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित होने वाली भाजपा की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर दिल्ली में मोहर लगेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेता आज दिल्ली जा सकते है।

इसे भी पढ़े-लखनऊ में कुल 9 विधानसभा सीटें में से 7 सीटों पर बीजेपी ने किया कब्जा

स्वतंत्र देव, आसिम, बेबी रानी, ​​राजेश्वर बन सकते हैं मंत्री

कन्नौज से नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व एडीजी असीम अरुण, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक एवं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबिरानी मौर्य, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक एवं सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button