यूपी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1986 नए पॉज़िटिव केस-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
1986 new positive case : कोरोना वायरस के संबंध में लोकभवन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस। यूपी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1986 नए पॉज़िटिव केस पाए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1108 लोगों की मौत हुई है-
- अब प्रदेश में एक्टिव 17264 एक्टिव केस हैं.
- प्रदेश में लोगों को 17267 लोगों को आईसोलेशन वार्ड मे रखा गया है
- उनका इलाज किया जा रहा है.
- प्रदेश में अब तक 28664 पूर्णतया उपचारित होकर घर भेजे गए हैं.
फैसिलिटी क्वारेंटाइन में 4115 लोगों को रखा गया है और उनके सैम्पल्स लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है.कल प्रदेश में 46769 सैम्पल्स के टेस्ट किये गए.
1986 new positive case:-
- प्रदेश में अभी तक 1426303 टोटल सैम्पल जांच की गई.
- 12 लाख से 14 लाख टेस्ट की संख्या हमने 4-5 दिन के अंदर पहुंचाई है.
प्रदेश में आरोग्य सेतु एप के ज़रिए अभी तक 3 लाख 4 हज़ार 635 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है फ़ोन कर एलर्ट किया गया है.
कल 5-5सैंपल के 2815 पूल और 10-10सैंपल के 303 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 2815 पूल में से 394 में पॉजिटिव।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं:-
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :- https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें:- https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें :-: https://www.youtube.com/c/theupkhabar
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :